
Oplus_16908288
प्रतापगढ़। जिला पुलिस प्रतापगढ़ ने 7 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर बरामद की है। इस कार्रवाई में रतलाम निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घेराबंदी की और मौके से दिनेश रेगर निवासी रतलाम को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 7 ग्राम ब्राउनशुगर बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना हथुनिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह ब्राउनशुगर कहां से लेकर आया था और इसकी आपूर्ति किसे की जानी थी। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में जिलेभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और अन्य संभावित साथियों की भी तलाश की जा रही है।