
पिपलिया स्टेशन (निप्र) । गोवा में आयोजित चार दिवसीय 15 वीं एशिया पैसिफिक बर्न्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में पिपलियामंडी के होल्कर स्लेट पेन संस्थापक लाला काशीराम गुप्ता की सुपुत्री एवं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय, जयपुर की पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष (प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न्स विभाग) डॉ. मालती गुप्ता द्वारा लिखित द्विभाषीय पुस्तिका “पानी और आग दृ एक अनूठा संगम” का विमोचन किया गया। इस पुस्तिका का चित्रांकन डॉ. रीतिका अग्रवाल ने किया है। पुस्तक का विमोचन एशिया पैसिफिक बर्न्स एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. विनीता पुरी (भारत), पूर्व अध्यक्ष डॉ. हाजिमे मात्सुमुरा (जापान), डॉ. न्योमान रियासा (इंडोनेशिया), एसोसिएशन की सचिव डॉ. राशेल कोर्नहाबेर (ऑस्ट्रेलिया), फाउंडर अध्यक्ष डॉ. राजीव आहूजा (भारत), सेक्रेटरी जनरल डॉ. वेंकटेश्वरन, तथा डॉ. नीलेश शिंदे की उपस्थिति में हुआ। इस पुस्तिका में जल एवं अग्नि से जुड़े हादसों में प्राथमिक उपचार, जागरूकता तथा बचाव के व्यावहारिक उपायों को सरल भाषा और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। इसका उद्देश्य न केवल चिकित्सा जगत को मार्गदर्शन देना है, बल्कि आमजन को भी इन दुर्घटनाओं से बचाव और सही समय पर उपचार की जानकारी प्रदान करना है। उल्लेखनीय है कि इसी कॉन्फ्रेंस के अवार्ड वीडियो सत्र के दौरान डॉ. मालती गुप्ता द्वारा तैयार एक विशेष वीडियो प्रस्तुति भी प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थित विशेषज्ञों ने सराहा।
—–