
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ग्राम सौकड़ी में रविवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान फावड़ा, लकड़ी और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमले किए गए, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घायलों को पिपलिया मंडी सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में दो घायलों को मंदसौर जिला अस्पताल रैफर किया गया।
पहला मामला — शिकायतकर्ता पहलवान बावरी ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके घर के सामने भाई निर्भय सिंह और भतीजे रोहित के साथ गांव के शुभम बावरी, उसकी मां सुशीला बाई, मौसी की बेटी सीमा और रिश्तेदार देवकन्या आए और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर शुभम ने फावड़े से निर्भय सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद रोहित की दाहिनी पसली पर भी फावड़े से हमला किया गया। सुशीला बाई, सीमा और देवकन्या ने भी थप्पड़-घूंसों से मारपीट की।
दूसरा मामला — दूसरी ओर, शिकायतकर्ता सीमा बावरी ने बताया कि वह अपनी मासी सुशीला बाई, मासी के बेटे शुभम और रिश्तेदार देवकन्या के साथ घर पर थी, तभी गांव के निर्भय सिंह और पहलवान बावरी गालियां देते हुए आए। मना करने पर निर्भय सिंह ने फावड़े से शुभम के सिर और पीठ पर वार किया, जबकि पहलवान ने लकड़ी से पैरों में चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने पर पहलवान ने सीमा के सिर और कमर पर प्रहार किया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे रोहित बावरी ने लकड़ी से सुशीला बाई पर हमला किया और गोविन्दा बाई ने पत्थर फेंककर देवकन्या को घायल कर दिया।
दोनों पक्षों के घायलों को 100 डायल पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों ओर से आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।