
मंदसौर — त्योहार के बीच मानवता और दोस्ती की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब मल्हारगढ़ के बादपुर गांव के 24 युवा करीब 250 किलोमीटर दूर इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में अपने मित्र की मां के इलाज के लिए रक्तदान करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार, कमलेश राठौर की माताजी, श्रीमती राजीबाई पत्नी कचरूलाल राठौर, कई दिनों से बीमार थीं। पहले उनका इलाज शासकीय अस्पताल, मंदसौर में चला। ब्लड में गंभीर इन्फेक्शन पाए जाने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया, जहां उच्च स्तरीय जांच में बीमारी के इलाज के लिए 50 से अधिक यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई गई। जैसे ही यह खबर बादपुर के दोस्तों तक पहुंची, उन्होंने न दिन देखा, न रात — त्योहार के समय भी सभी तुरंत इंदौर के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर युवाओं ने एक साथ 20 यूनिट ब्लड डोनेट किया। युवाओं ने बताया कि “दोस्ती का मतलब सिर्फ साथ हंसना-खेलना नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना है। इंसानियत सबसे ऊपर है, और हम हमेशा जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहेंगे।” ब्लड डोनेशन करने वालों में प्रदीप राठौर, पारस राठौर, पवन राठौर, शुभम गेहलोत, विष्णु सूर्यवंशी, राहुल मेघवाल, धीरज राठौर, महेश, मनोहर राठौर, कमल राठौर, महेश राठौर, दिलखुश, राहुल, दिलखुश राठौर, मंगल राठौर, कमलेश राठौर, दीपक, विजय सहित कई युवा शामिल रहे।