
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ग्राम बरखेड़ा जयसिंह में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का गुरुवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ विधिवत् विश्राम हुआ। रामजानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में कथा वाचक पं. भरत शर्मा (सनावदा) ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, भक्त प्रहलाद, धु्रव चरित्र, गोवर्धन पूजा व रासलीला जैसे प्रसंगों को सुंदर वाणी और भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा विश्राम के उपरांत मंदिर परिसर से भव्य पोथी यात्रा निकाली गई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए भाग लिया, और जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा व स्वागत कर धार्मिक वातावरण को और अधिक गरिमामय बना दिया। अंत में मंदिर परिसर में भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। इस अवसर पर पं. दिलीप शर्मा, राजेश शर्मा सहित अनेक धर्मप्रेमी जन, ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
—–