
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। रविवार दिनभर तेज तपन के बाद रात्रि को तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब सवा घंटे तक हुई बरसात के दौरान बिजली भी गुल रही। लग्नसरा के चलते शादी-ब्याह वालों को इस बरसात से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार अंचल में भीषण गर्मी जारी है। इस बीच रविवार को शाम को अचनाक बादल छा गए। तेज हवाओं व गर्जना के साथ शाम सवा सात बजे तेज बारिश शुरु हो गई। जो निरंतर साढ़े आठ बजे तक जारी रही। इस बीच छोटे-छोटे ओले भी गिरे। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में शादी-ब्याह का समय चल रहा है। अचानक हुई बरसात के बाद बिजली के गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही विद्युत वितरण कंपनी ने प्रातः 7 से 12 बजे तक बिजली बंद रखकर मेंटनेस कार्य किया था। उसके बावजूद भी बरसात शुरु होते ही रविवार को बिजली बंद हो गई। जो देर रात्रि पौने नौ बजे चालू हुई। नगर के साथ ही अंचल में भी बरसात व ओलावृष्टि के समाचार है।
—–