
पिपलिया स्टेशन (निप्र) । मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया सोलंकी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक के स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजन एकत्रित होकर पुलिस थाने पहुँचे ओर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप था कि शिक्षक फूल मोहम्मद पिता रजी हैदर कादरी उम्र 55 निवासी ईदगाह मार्ग मल्हारगढ़ स्कूल में बालिकाओ के साथ छेड़छाड़ करता है। साथ गंदी हरकते करता है। जब बालिकाओ ने घर आकर बताया तो पहले तो विश्वास नही हुआ लेकिन जब पता लगाया तो बात सही निकली। पीड़ित बालिकाएं 3, 4 व 5 कक्षा की है जानकारी के अनुसार चार से पांच नाबालिग लड़कियों ने अपने परिजनों को बताया कि स्कूल के शिक्षक ने हमारे साथ बेड टच किया है। गुरुवार को दोहपर 1 बजे परिजन मल्हारगढ़ थाने पहुँचे और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पिपलिया सौलंकी के ग्रामीणों ने बच्चों के साथ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने बच्चों के साथ गलत हरकत की है आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट छेड़खानी सहित कई गंभीर धाराओं ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने के आदेश हुए है।
स्कूल बंद करने के आदेश हो गए फिर भी चालू रख रखा था:-
जानकारी के अनुसार शासन की योजना अनुसार पिपलिया सोलंकी विद्यालय को निकट मल्हारगढ़ के सांदीपनी विद्यालय में 3 दिन पूर्व मर्ज कर दिया गया है। इस विद्यालय के बच्चों को मल्हारगढ़ विद्यालय में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन प्रधानाध्यापक फूल मोहम्मद कादरी ने बच्चों को सांदीपनी विद्यालय में शिफ्ट नही किया। और विद्यालय बुलाता रहा, बच्चियों के साथ गंदी हरकतें करता रहा।
यूपी का मूल निवासी उर्दु शिक्षक के रुप में हुआ था पदस्थ:-
जनकारी के अनुसार शिक्षक फूल मोहम्मद कादरी मूलतः यूपी का रहने वाला है, जो धार जिले में रहा था। उसके बाद उर्दु शिक्षक के रुप में शिक्षा विभाग में पदस्थ हुआ था। आरोपी ने पढ़ाई कर मौलाना की पदवी भी हासिल कर रखी है। वर्तमान में यह सामान्य शिक्षक था। जो वर्तमान में मल्हारगढ़ में रह रहा है।
पत्नी का डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुका निधन, तीन बेटियां नौकरी में:-
जानकारी के अनुसार आरोपी फूल मोहम्मद की पत्नी का डेढ़ वर्ष पूर्व केंसर की बीमार से निधन हो चुका है। तीन बेटियां है, जो इंदौर सहित अन्य क्षेत्र में नौकरी कर रही है। आरोपी मल्हारगढ़ अकेला रहता है।
आरोपी को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित:-
ब्लाक शिक्षा अधिकारी बद्रीलाल चौहान ने बताया शिक्षक फूल मोहम्मद ने छात्राओं को बेड टच किया है, जिनके खिलाफ मल्हारगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज होने हुआ है। यह कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियत 1965 के नियम 3 के विपरित होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने फूल मोहम्मद को निलंबित कर दिया है। साथ ही लिखा कि निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीतामऊ रहेगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।