
प्रतापगढ़। जिले में खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना छोटीसादड़ी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ओवरलोड ट्रेलर को पकड़ा, जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी, पुलिस द्वारा मौके पर ट्रेलर को डिटेन कर लिया गया और खनिज विभाग (माइनिंग) तथा क्षेत्रीय परिवहन विभाग (आरटीओ) को इसकी जानकारी दी गई। दोनों विभागों को विधिवत सूचित कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रेलर में न तो वैध परिवहन अनुज्ञा थी और न ही खनिज रॉयल्टी की रसीद। साथ ही, ट्रेलर में निर्धारित मात्रा से अधिक बजरी भरी पाई गई, जो ओवरलोडिंग की श्रेणी में आता है। प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक श्री बी. आदित्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध खनन व परिवहन रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अवैध बजरी खनन व परिवहन में लिप्त तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासनिक विभागों के बीच समन्वय से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा है और जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में यह एक सख्त संदेश माना जा रहा है।