
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में मंगलवार को चौपाटी क्षेत्र से ओवरब्रिज तक अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। नप अमले ने नाले पर किया अतिक्रमण हटावाया। उल्लेखनीय है कि नगर में अतिक्रमण की भरमार है। मुख्य मार्ग पर व्यापारियों ने दुकानों से आगे 10 से 15 फिट तक सामान रखने के बाद पैदल चलने के लिए छोड़े गए नालों पर भी कब्जा कर लिया था और इससे भी आगे सामान जमाना शुरु कर दिया था। अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर परिषद् अमले ने पुलिस बल के साथ नालों के उपर किए गए अतिक्रमण हटाने की शुरुआत चौपाटी से की। सीएमओ प्रवीण सेन सहित कर्मचारियों ने दुकानदारों को समझाइश देकर नालों से अतिक्रमण हटवाया। सीएमओ सेन ने बताया कि नगर में चौपाटी से मंडी तक यह मुहिम चलाई जाएगी। नाले इससे आगे किया अतिक्रमण हटाया जाएगा। बाद में भी लगातार अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम गठित कर मुहिम चलेगी, ताकि दौबारा कोई अतिक्रमण न कर सके। सीएमओ ने बताया कि अतिक्रमण हटने से यातायात सुगम होगा वहीं जाम से भी निजात मिलेगी।
——–