
पिपलिया स्टेशन। थाना पिपलिया मंडी पुलिस ने आरोपी अमरसिंह पिता ताराचंद्र सोलंकी, निवासी ग्राम काचरिया चंद्रावत, के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला पंजीबद्ध किया है। शिकायतकर्ता मनोहर सोलंकी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर था, तभी पड़ोसी अमरसिंह बिना कारण गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने लात-घूंसे से मारपीट की और बीच-बचाव करने आई पत्नी मंजुबाई पर पास पड़ी लकड़ी से वार किया, जिससे उसके सिर में चोट आई और खून निकलने लगा। पुलिस ने पीड़ित का पिपलिया मंडी के सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।