
प्रतापगढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना छोटीसादड़ी पुलिस ने अवैध अफीम तस्करी के एक प्रकरण में पिछले तीन महीनों से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त देवीसिंह सोंधिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
02 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम का मामला
थाना छोटीसादड़ी में दर्ज प्रकरण के अनुसार आरोपी देवीसिंह सोंधिया पर 2 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम के परिवहन का आरोप है। यह मामला मादक पदार्थों की रोकथाम अधिनियम (NDPS Act) के तहत दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
सूचना के आधार पर दी गई दबिश
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी देवीसिंह सोंधिया अपने क्षेत्र में मौजूद है। इस पर टीम ने तत्काल रणनीति बनाकर दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आवश्यक सतर्कता और गोपनीयता बनाए रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
जारी है गहन पूछताछ
थानाधिकारी छोटीसादड़ी के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वह अफीम की इस खेप को कहां से लाया था और किसे सप्लाई की जानी थी। संभावना है कि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक की अपील
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दिशा में लगातार अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे ऐसे तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।