
प्रतापगढ़। जिला पुलिस प्रतापगढ़ ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 किलो 421 ग्राम अवैध अफीम के परिवहन में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा वृत्ताधिकारी छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना छोटीसादड़ी में दर्ज प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पता चला कि आरोपी शिवनारायण और कमल, निवासी सेमली काकड़ा, अवैध अफीम के परिवहन में लंबे समय से वांछित चल रहे थे। थाना धोलापानी पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय मुखबिर तंत्र के आधार पर दोनों आरोपियों का पता लगाकर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और यह मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय गिरोह का हिस्सा हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी नेटवर्क और तस्करी के स्रोतों का खुलासा होने की संभावना है। बरामद की गई 3 किलो 421 ग्राम अफीम की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।