
नीमच (निप्र)। जिले की जाट पुलिस चौकी ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई, जिसमें दौलतपुरा निवासी एक युवक को अवैध अफीम के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर अवैध मादक पदार्थ लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर जाट चौकी प्रभारी कन्हैयालाल सोलंकी और उनकी टीम ने चौकसी बढ़ाते हुए इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध को रोका। तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अंबालाल पिता भूरालाल धाकड़, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी ग्राम दौलतपुरा, थाना रतनगढ़ के रूप में हुई। उसके पास से 1.250 किलोग्राम (सवा किलो) अवैध अफीम बरामद की गई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बरामद अफीम को जब्त कर फोरेंसिक जांच हेतु भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह अफीम कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था।