
सिरोही – अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बताया डीएसटी टीम सिरोही मय् जाब्ता द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मालेरा तिराहा पिण्डवाडा पर कार्यावाही करते हुए एक वाहन मारूति मारूति सुजुकी सेलेरियो कार नम्बर एमपी-14-सीसी-4607 में से 03 किलो 390 ग्राम अफीम दूध बरामद परिवहन करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। मालेरा तीराहा हाईवे रोड पिण्डवाडा पर दौराने नाकाबन्दी के दोरान कार से अफीम बरामद हुई, कार में सवार विक्रम धनगर पुत्र प्रभुलाल जाति गायरी उम्र 30 वर्ष निवासी खत्याखेडी पुलिस थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश, लालूराम पुत्र रामचन्द्र जाति गायरी उम्र 35 वर्ष निवासी बिल्लोद पुलिस थाना नाहरगढ़ मन्दसौर मध्यप्रदेश के विरुद्ध जुर्म धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। बरामद मादक प्रदार्थ की किमत करीब 16.95 लाख रूपये है।