
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना छोटीसादड़ी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 किलो 421 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी बीरबलराम, निवासी खोतो की ढाणी, लूणी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में अफीम बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तत्काल जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह यह अफीम कहां से लाया था और इसे कहां पहुंचाना था। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।