
गरोठ पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 किलो 700 ग्राम अफीम और एक काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई। मोटरसाइकिल का नंबर MP44ZC8722 है। तीसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय भोपाल के अवैध मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन में, एएसपी हेमलता कुरील और एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने टीम के साथ यह कार्रवाई की। 11 और 12 जुलाई 2025 की रात सउनि बलवानसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मेलखेड़ा से गरोठ की ओर अफीम लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने वारनी फंटा, मेलखेड़ा रोड पर नाकाबंदी की। दोनों को वहीं पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से प्लास्टिक के सफेद बैग में रखी 2 किलो 700 ग्राम अफीम मिली।गि रफ्तार आरोपियों में योगेश पिता बापूलाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी पानपुर थाना नाहरगढ़ और रोडसिंह पिता भगवानसिंह, उम्र 70 वर्ष, निवासी सुवासरा शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह अफीम राजू पिता गणेशराम, निवासी महुआ थाना सीतामऊ को पहुंचाई जा रही थी। राजू फरार है। उसकी तलाश जारी है।