
पिपलिया स्टेशन। थाना पिपलियामंडी पुलिस ने ग्राम खखराई निवासी शिवनारायण गायरी और उसके पुत्र धनराज गायरी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला पंजीबद्ध किया है। शिकायतकर्ता सुंदराबाई गायरी ने पुलिस को बताया कि 5 अगस्त की दोपहर लगभग 2 बजे पति ने खेत से भैंसों के लिए चारा काटने को कहा। शाम करीब 7 बजे घर लौटने पर पति और पुत्र ने चारा काटने की जगह पूछी। जब उन्होंने बताया कि चारा जेठ लक्ष्मीनारायण और अपने खेत की मेड़ से काटा है, तो पति गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पति ने रस्सी से पीठ और जांघ पर वार किया। इस दौरान पुत्र धनराज भी वहां आ गया और उसने लात-घूंसों से मारपीट कर शरीर पर अंदरूनी चोटें पहुंचाईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।