
नीमच। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। डिकेन–सिंगोली मार्ग पर शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर पांच लोग सवार थे। सूठोली निवासी 50 वर्षीय रूपलाल बंजारा अपने बेटे उदयलाल (20), बहन ममता (25), भांजा कान्हा (7) और भांजी पार्वती (5) के साथ रतनगढ़ के पास जेतपुरा गांव से राखी का त्योहार मनाकर लौट रहे थे।
नीमच–सिंगोली रोड पर रामनगर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रूपलाल और उनके मासूम भांजे कान्हा को मृत घोषित कर दिया।
ममता, पार्वती और उदयलाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रतलाम रेफर किया गया। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। बहन ममता, जो कुछ देर पहले तक भाई को राखी बांधकर लौटी थी, अब उसके सामने भाई और भांजे का शव पड़ा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सेंट्रो कार को जब्त कर लिया। मामले की जांच जारी है।