
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। क्षेत्र में घटित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में संबंधित थानों में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। पहली घटना 23 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे पिपलियामंडी स्थित पुरानी स्मृति बैंक के सामने घटित हुई थी। जहां पल्सर बाइक (क्रमांक एमपी 14 जेडई 4238) के चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए खोखरा निवासी बद्रीलाल धनगर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बद्रीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की शिकायत पर गुरुवार को पिपलियामंडी पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। दूसरी दुर्घटना 31 जुलाई को फोरलेन पर बरखेड़ापंथ के समीप हुई, जहां बाइक (एमपी 14 एमके 5723) ने संदीप डाबी की बाइक (एमपी 14 एनडी 4547) को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में संदीप की पत्नी अन्नूबाई बाइक से गिर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। संदीप डाबी की रिपोर्ट पर मल्हारगढ़ पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
——–