
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महू-नीमच हाइवे पर रोड के राजा के पास शनिवार शाम गौवंश से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। शाम पौने 8 बजे करीब हादसा हुआ। बाइक सवार सीतापुर (सवाई माधोपुर) हाल मुकाम नीमच बबलेश (19) पिता प्रीतम बंजारा गौवंश आगे आने से टकराकर गिर गया। सूचना पर टोल प्लाजा पैरामेडीकल टीम के जुझारसिंह शक्तावत, मुकेश मालवीय मौके पहंुचे, घायल को पिपलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया।
——