
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ड्राइवर ने लोडिंग टेम्पो रिवर्स लिया तो कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया। मंदसौर किटियानी निवासी अर्पित पारिक ने पिपलियामंडी थाने पर शिकायत दर्ज कराई मैं कार (एमपी 44 सीए 3909) से मल्हारगढ़ से मंदसौर जा रहा था। पिपलिया टोल पर आगे खडे लोडिंग टेम्पो (एमपी 14 एलसी 0643) के ड्राइवर ने टेम्पो रिवर्स ले लिया। जिससे कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने टैम्पो ड्राइवर पर केस दर्ज किया।
—–