
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई पिपलियामंडी की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा संगठन के जिला एवं विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर राजीव चौहान को नगर अध्यक्ष और दीपक जाट को नगर मंत्री नियुक्त किया गया। इस मौके पर आयोजित बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं, छात्र हितों और सामाजिक सरोकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। विद्यार्थी परिषद न केवल शैक्षणिक परिसरों में छात्र हितों की रक्षा करता है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। नियुक्त नगर अध्यक्ष राजीव चौहान और मंत्री दीपक जाट ने दायित्व मिलने पर संगठन के मूल्यों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर, जिला और विभाग स्तर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत् कर शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नई टीम संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
—-