
प्रतापगढ़। जिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा एक व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संगठित रणनीति अपनाई गई। अभियान के दौरान कुल 55 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें 260 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। इन टीमों ने जिलेभर के 257 संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और बड़ी संख्या में फरार, वारंटी और गैर-सायलो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या व अन्य प्रकरणों में कुल 12 आरोपियों को पकड़ा। इसके अलावा 29 स्थाई वारंटी और 21 गिरफ्तारी वारंटी भी गिरफ्तार किए गए। इसी के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 126 से 170 (BNSS) के अंतर्गत दर्ज मामलों में 101 गैर-सायलो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इस व्यापक कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत एक नया प्रकरण भी दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ में लापरवाही बरतने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हुआ है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।