
Oplus_16908288
नीमच। मनासा थाना क्षेत्र के अमरपुर घाट पर गुरुवार को रूई से भरी एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार चार लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, अमरपुरा निवासी बद्रीलाल अपनी पिकअप (एमपी-14-जीएच-1405) में विजयनगर, राजस्थान से रूई भरकर गांव लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी सीता बाई और अन्य दो लोग भी सवार थे। अमरपुर घाट के पास अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी उसकी चपेट में आ गई।सूचना मिलते ही मनासा नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पिकअप और उसमें भरी रूई पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।