
पिपलिया स्टेशन (निप्र) । भीलवाड़ा जा रहे बुढ़ा मंडल के गांव गोपालपुरा निवासी दो जुड़वां भाई मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छगनलाल पिता गोमाजी बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भाई तुफान बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अहमदाबाद (गुजरात) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे मंडल में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को भाजपा बुढ़ा मंडल की टीम गांव गोपालपुरा पहुंची और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा नेता फूलसिंह कमलिया, प्रहलाद सिंह डांगी, महामंत्री गोविंद कंडारा, राजमल डॉक्टर, पप्पू सोलंकी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल तुफान बंजारा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।