
प्रतापगढ़। जिला पुलिस ने अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सफीउल्ला और शमशेर उर्फ काला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर जिले के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें दोनों आरोपियों के पास से दो एक नाल टोपीदार बंदूक बरामद हुई, पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिए। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन हथियारों का उपयोग शिकार और अन्य अवैध गतिविधियों में करने की योजना बना रहे थे।