
तराना। उज्जैन-तराना रोड हाईवे पर ट्रक कटिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंजर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने दो वारदातें कबूल की हैं, जिनके संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है। तराना थाना पुलिस ने जितेंद्र पिता ग्यारसीलाल झांझा (30) निवासी ग्राम रुलकी, जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी कंजर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसने तराना से एक बाइक चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार, ट्रक कटिंग की पहली घटना 11 जून को हुई थी। इसमें पुष्पेंद्र पिता हरज्ञानसिंह जाट निवासी मुरादाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एबी रोड, तराना के पास कंटेनर से रात 12.30 से 1 बजे के बीच अज्ञात बदमाश वेगा ऑटो कंपनी के बैग, हेलमेट और अन्य सामान चोरी कर ले गए। दूसरी घटना 31 जुलाई को नैनावद घाटी के पास हुई, जहां मुकेश कुमार पिता विश्वनाथ निवासी बिहार के ट्रक से बैटरियां और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने इन दोनों वारदातों में चोरी हुए हेलमेट, छोटी-बड़ी बैटरियां और एक चोरी की बाइक जब्त की है। आरोपी से रिमांड पर पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।