
प्रतापगढ़ । जिला पुलिस प्रतापगढ़ ने मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट के एक मामले में अहम सफलता हासिल करते हुए आरोपी कन्हैयालाल मोग्या को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला थाना छोटीसादड़ी में दर्ज था, जिसमें पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिए गए थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी कन्हैयालाल मोग्या की लोकेशन का पता लगाया और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए जा सकें और वारदात में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो सके। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में लूट, चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।