
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं कला संकाय के छात्र दीपक नायक की असामयिक मृत्यु से पूरे विद्यालय में शोक की लहर छा गई। दीपक पिता अंबालाल नायक, निवासी चंद्रपुरा थाना क्षेत्र नारायणगढ़ की 6 अगस्त को अपने ही गांव में सर्पदंश से मौत हो गई। छात्र के निधन पर 7 अगस्त को विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय प्राचार्य केसी डोडिया व समस्त स्टाफ ने दिवंगत छात्र के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया। उक्त दुखद घटना को देखते हुए इसी दिन आयोजित होने वाला साइकिल वितरण कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। विद्यालय परिवार ने दीपक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
