
नारायणगढ़ । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी भेरूलाल डाका का गुरुवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से नगर में शोक है। गुरुवार को नगर में शोकपूर्ण वातावरण के बीच उनकी चकड़ोल निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
नगर के मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में कांग्रेस और भाजपा समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेताओं व समाजजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुक्तिधाम पर भेरूलाल डाका को उनके पुत्र नेमीचंद एवं नरेंद्र डाका ने मुखाग्नि दी।बइस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव मुकेश निडर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामचंद्र करुण, अजित कुमठ, बाबुखा मेवाती, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेश रूपरा, जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य रमेश गर्ग सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भेरूलाल डाका के योगदान को याद करते हुए उनके निधन को समाज की अपूरणीय क्षति बताया।
