
भवानीमंडी/झालावाड़
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) झालावाड़ डिवीजन की टीम ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राजस्थान) के मार्गदर्शन में की गई।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
सीबीएन अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र से एक पल्सर बाइक पर अवैध एमडी की तस्करी कर रहे हैं। इस पर अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और 06 अगस्त 2025 को संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई।
बंगाली पीर बाबा दरगाह के पास दबिश
टीम ने भवानीमंडी-डग रोड स्थित बंगाली पीर बाबा दरगाह के पास संदिग्ध बाइक को रोका। दोनों आरोपी बाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 150 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) बरामद हुआ।
स्थानीय भीड़ के बीच बहादुरी से कार्रवाई
घटनास्थल कुख्यात इलाके में था, जहां कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग आरोपियों को भगाने के लिए इकट्ठा हो गए। बावजूद इसके, सीबीएन अधिकारियों ने साहस दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ा और बरामद नशीले पदार्थ को बाइक सहित जब्त किया।
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
जन सहयोग की अपील
नारकोटिक्स ब्यूरो ने आमजन से अपील की है कि नशे एवं मादक पदार्थों की तस्करी संबंधी किसी भी जानकारी को निम्न माध्यमों से साझा करें —
📞 कंट्रोल रूम: 0744-2438928
📱 व्हाट्सऐप: 8764748232
📧 ईमेल: dnc-kota@cbn.nic.in
सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।