
मंदसौर। श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से निकली दान राशि की गणना में दो दिन में कुल ₹32,70,795 मंदिर को प्राप्त हुए। 6 अगस्त 2025 को गिनती में ₹21,20,000 और 7 अगस्त 2025 को ₹11,50,795 प्राप्त हुए। पूरी राशि मंदिर के खाते में जमा करा दी गई है। इसके साथ ही दान पात्र से लगभग 30 ग्राम चांदी के छोटे-छोटे आइटम भी निकले। विदेशी मुद्रा में 15 अमेरिकी डॉलर, 1 नेपाली रुपया, 10 और 5 दिरहम (यूएई), 1 कुवैती दिनार और 1 ओमानी रियाल भी प्राप्त हुए।