
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। लायंस क्लब पिपलियामंडी श्री शक्ति ने ग्राम सोकड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में सेवा प्रकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्लब सदस्य समता खिंदावत की ओर से रखा गया। जिसमें स्कूली बच्चों को कॉपियां, पेंसिल, रबर आदि आवश्यक स्टेशनरी वितरित की गई। साथ ही बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक नाश्ता भी कराया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और उनमें आत्मविश्वास का संचार करने की प्रेरणा दी। क्लब अध्यक्ष अलका जैन ने बताया कि लायंस क्लब श्रीशक्ति का उद्देश्य केवल सेवा करना ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग से जुड़कर सकारात्मक बदलाव लाना भी है। भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा प्रकल्प नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे। क्लब की संस्थापक नीलिमा अग्रवाल, अध्यक्ष अलका जैन, सचिव लायन मधु जैन, सदस्य नीलम खिंदावत, समता खिंदावत, दीपिका पटवा, मनीषा गोयल, विद्या चौधरी, ज्योति जैन, वंदना पाटीदार, प्रियंका जैन, लायन सोनू फरक्या आदि उपस्थिति रहे।
——-