
Oplus_16908288
प्रतापगढ़। जिले की धरियावद पुलिस ने चेन स्नेचिंग के एक मामले में चार महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को जिला कारागृह डूंगरपुर से बापर्दा गिरफ्तार कर अनुसंधान में लिया है। आरोपी पर अप्रैल माह में गांधीनगर क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन लूटने का गंभीर आरोप है। धरियावद थानाधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि 3 अप्रैल 2025 को पीड़िता मीना उर्फ मैना देवी जैन निवासी गांधीनगर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर के बाहर स्थित किराना दुकान पर बैठी थी। शाम करीब चार बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और तानसेन गुटखा मांगा। जैसे ही वह गुटखा देने लगी, तभी दोनों युवक उसके गले में पहनी हुई करीब 4 तोला वजनी सोने की चेन झपटकर मौके से भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर भी दोनों युवक मोटरसाइकिल से तेजी से फरार हो गए। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए धरियावद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर यह पता चला कि डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के एक मामले में एक युवक पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। धरियावद थाने के अनुसंधान अधिकारी ने तत्काल बिछीवाड़ा पहुंचकर आरोपी से संबंधित पूछताछ नोट हासिल किया, जिसमें आरोपी ने गांधीनगर में महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को स्वीकार किया। इस पुष्टि के बाद धरियावद पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर डूंगरपुर जिला कारागृह से बापर्दा गिरफ्तार किया और उसे अपने थाने लाकर गहन पूछताछ शुरू की। पुलिस ने आरोपी से वारदात में लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है। साथ ही आरोपी से अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित साथियों और वारदातों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।