
नीमच, 01 अगस्त। कृषि उपज मंडी समिति नीमच में शुक्रवार को विभिन्न फसलों की आवक और उनके बाजार भाव में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दिन कुल 39,228 बोरियों की अनुमानित आवक दर्ज की गई, जिसका कुल वजन करीब 22,629 क्विंटल रहा। सबसे अधिक चर्चा का विषय रहे पोस्ता, अश्वगंधा, कलौंजी और चिया बीज, जिनके भावों में बड़ी तेजी देखी गई। पोस्ता ने एक बार फिर ऊँचाई का रिकॉर्ड बनाया, जिसका अधिकतम भाव ₹1,47,900 प्रति क्विंटल और मॉडल भाव ₹1,21,000 रहा। इसी तरह, अश्वगंधा का मॉडल भाव ₹25,600 व चिया बीज का ₹18,000 प्रति क्विंटल रहा। कलौंजी ने भी बाजार में मजबूती दिखाई, जिसका अधिकतम भाव ₹21,150 व मॉडल भाव ₹18,900 रहा। दूसरी ओर, गेहूं, मक्का, जौ जैसे आम फसलों के भावों में स्थिरता देखी गई। गेहूं का मॉडल भाव ₹2,740 तथा मक्का का ₹2,250 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। उड़द, चना, मसूर, सोयाबीन व मूंगफली के भाव भी औसतन स्थिर रहे, लेकिन इनकी आवक अपेक्षाकृत कम रही। लहसुन की भारी आवक (12,690 बोरी) के बावजूद इसका मॉडल भाव मात्र ₹6,800 रहा, जबकि प्याज का बाजार भाव ₹680 प्रति क्विंटल पर बना रहा, जो दिन की सबसे न्यूनतम दरों में से एक रही।
अन्य फसलों में प्रमुख भाव इस प्रकार रहे:
तिल्ली – ₹8,200
अलसी – ₹7,650
अजवाइन – ₹11,400
इसबगोल – ₹10,000
मेथी – ₹4,700
धनिया – ₹6,550
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि औषधीय और बीज वाली उपजों में अंतरराष्ट्रीय मांग के चलते इनके भावों में लगातार उछाल बना हुआ है, वहीं सामान्य उपजों के दाम मंडी आपूर्ति और मानसून की स्थिति पर निर्भर कर रहे हैं।