
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर परिषद की सफाईकर्मी श्रीमती राधाबाई गुरुवार को 35 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुईं। इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष चौथमल गुप्ता, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, पूर्व अध्यक्ष विष्णु फरक्या, मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया एवं छोटेलाल सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ता, शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूर्व अध्यक्ष चौथमल गुप्ता ने राधाबाई की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ नगर की स्वच्छता व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
—-