
प्रतापगढ़। जिले की सालमगढ़ थाना पुलिस ने घोड़ी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कांतिलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गई घोड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले थाना सालमगढ़ क्षेत्र से एक व्यक्ति की घोड़ी चोरी हो गई थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घोड़ी आरोपी कांतिलाल मीणा के पास है, जो वारदात के बाद से फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई घोड़ी को भी बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।