
सिंगोली। क्षेत्रीय रेल संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य और समाजसेवी मेहबूब मेव ने उज्जैन–चित्तौड़गढ़ ट्रेन को भोपाल से उदयपुर तक विस्तार देने की मांग करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक विस्तृत पत्र लिखा है। पत्र में यात्रियों की सुविधा, व्यापारिक संभावनाएं, और पर्यटन की दृष्टि से इस रूट की उपयोगिता को रेखांकित किया गया है। मेव ने बताया कि वर्तमान में ट्रेन संख्या 69231 उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावती गंज, रतलाम, नीमच होते हुए चित्तौड़गढ़ तक चलती है और वापस 69232 के रूप में चित्तौड़गढ़ से उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचती है। लेकिन भोपाल और उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों के बीच कोई सीधी रेल सेवा नहीं होने से आम यात्रियों को खासी परेशानी होती है। मेव ने बताया कि भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी और उदयपुर राजस्थान का प्रमुख पर्यटन केंद्र है। दोनों के बीच व्यापार, शिक्षा, और पर्यटन के कारण बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। मौजूदा व्यवस्था में यात्रियों को उज्जैन या चित्तौड़गढ़ में ट्रेन बदलनी पड़ती है, जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान होता है।मेहबूब मेव का कहना है कि ट्रेन विस्तार से न केवल आम यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि यह रूट धार्मिक, शैक्षणिक और व्यवसायिक दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी होगा। महाकाल की नगरी उज्जैन से लेकर महाराणा प्रताप की धरती चित्तौड़गढ़ तक और उदयपुर के पर्यटन स्थलों से भोपाल की राजधानी तक यात्रियों को सीधी सुविधा प्राप्त होगी। क्षेत्रीय रेल संघर्ष समिति और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने इस मांग का समर्थन करते हुए रेलवे से शीघ्र निर्णय की अपेक्षा की है। यदि रेल मंत्रालय इस दिशा में कार्य करता है, तो यह लाखों यात्रियों के लिए एक राहत भरी सौगात सिद्ध हो सकती है।
सुझावित टाइम टेबल: भोपाल–उदयपुर पैसेंजर एक्सप्रेस
उदयपुर से रवाना होकर भोपाल तक:
-
शाम 4:35 बजे उदयपुर से प्रस्थान
-
राणा प्रताप नगर, मावली, भूपाल सागर, कपासन, चित्तौड़गढ़ (7:03 बजे आगमन, 7:13 रवाना)
-
नीमच (8:06), पिपलिया मंडी, मंदसौर, जावरा होते हुए
-
रात 10:35 बजे रतलाम आगमन, 10:45 प्रस्थान
-
फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर होते हुए
-
मध्यरात्रि 12:15 बजे उज्जैन आगमन, 12:25 रवाना
-
मक्सी, शुजालपुर, सीहोर होते हुए
-
तड़के 3:40 बजे भोपाल आगमन
वापसी यात्रा – भोपाल से उदयपुर:
-
सुबह 6:30 बजे भोपाल से रवाना
-
संत हिरदाराम, शुजालपुर, उज्जैन (10:17 आगमन, 10:27 प्रस्थान)
-
रतलाम (11:47), मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ (3:25 बजे)
-
और शाम 6:02 बजे उदयपुर पहुंचना प्रस्तावित है।