
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। घर के बाहर बैठने की बात पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। बाजखेड़ी निवासी मोहनलाल सूर्यवंशी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी पत्नी घर के बाहर ओटले पर बैठी थी। इसी दौरान गावं का मंगलेश मेहतर आया और बोला कि घर के बाहर मत बैठ और गाली-गलौज करने लगा। मैंने उससे बात की तो मेरे साथ लात-घुसों से मारपीट की।
——