
इंदौर। एमटीएच अस्पताल में एक चौंकाने वाला और दुर्लभ मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सिर से जुड़े जुड़वां बच्चों (Parapagus Dicephalic Conjoined Twins) को जन्म दिया। यह प्रसव 22 जुलाई की रात करीब 12:30 बजे ऑपरेशन द्वारा संपन्न हुआ। महिला की डिलीवरी एमटीएच अस्पताल के स्त्री रोग विभागध्यक्ष डॉ. प्रो. निलेश दलाल के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की टीम ने की।
यह महिला देवास जिले की निवासी है और उसकी प्रेगनेंसी अत्यंत जटिल बताई गई थी। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 21 जुलाई की रात महिला को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया था। डिलीवरी के दौरान पता चला कि नवजात जुड़वां बच्चे हैं जिनके दो सिर हैं लेकिन शरीर एक ही है। मेडिकल भाषा में इसे “पैरापैगस डायसेफेलिक कॉन्जॉइंट ट्विन्स” कहा जाता है।
विशेष बात यह है कि महिला की सातवें महीने में सोनोग्राफी हो चुकी थी, जिसमें जुड़वां बच्चों की जानकारी तो मिली थी लेकिन सिर जुड़े होने जैसी गंभीर स्थिति का कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि नियमित जांच करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को यह स्थिति पहले क्यों नहीं पता चली?
ऑपरेशन के बाद मां की हालत सामान्य है, लेकिन नवजातों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। उनका वजन लगभग 2800 ग्राम है और उन्हें सीएनसीयू यूनिट में विशेष निगरानी में रखा गया है। शिशु रोग विभाग की टीम उनकी सतत देखरेख कर रही है।
यह मामला न केवल चिकित्सा दृष्टि से दुर्लभ है बल्कि अस्पताल प्रशासन और पूर्व जांच की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करता है। आने वाले समय में यह देखना होगा कि दोनों बच्चों की स्थिति कैसी रहती है और भविष्य में उनका क्या इलाज संभव हो पाएगा।