
प्रतापगढ़ (निप्र)। जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। 151 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचूरा के परिवहन के मामले में वांछित अभियुक्त सत्यनारायण धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पूर्व नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा था। उस समय तस्कर मौके से फरार हो गया था, जबकि पिकअप वाहन को जब्त कर थाना जलोदा जागीर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी धोलापानी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों और लगातार निगरानी के बाद फरार आरोपी सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब उससे तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ जिले में सख्त अभियान जारी रहेगा।