
मन्दसौर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मन्दसौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कचनारा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक वेक्युम टेंकर से TUBORG कंपनी की अंग्रेजी बीयर की कुल 415 पेटियां (4980 बल्क लीटर) जप्त की हैं। जब्त शराब की कुल कीमत ₹14,44,200/- आंकी गई है। यह कार्यवाही पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल एवं एसडीओपी ग्रामीण कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में की गई। चौकी प्रभारी उनि पुर्णिमा सिंह एवं सउनि सीताराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महू-नीमच हाईवे स्थित कचनारा चौकी के सामने नाकाबंदी कर वेक्युम टेंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 को रोका। चालक की पहचान मुकुल पिता पारस मेवाड़ा (उम्र 27 वर्ष, निवासी कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, तहसील लूणी, जिला जोधपुर, राजस्थान) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान चालक ने टेंकर के अंदर विशेष स्कीम बनाकर शराब ले जाने की बात स्वीकार की। जब टेंकर का पिछला ढक्कन खुलवाकर जांच की गई तो उसमें खाकी रंग के गत्तों में TUBORG ब्रांड की बीयर की टीन पैक पेटियाँ भरी पाई गईं। प्रत्येक पेटी में 24 टीन (500 एमएल प्रति टीन) पाई गईं, इस प्रकार कुल 415 पेटियों में कुल 4980 लीटर शराब मिली, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹14.44 लाख है। चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह शराब जोधपुर (राजस्थान) से भरकर सूरत (गुजरात) ले जा रहा था। फिलहाल मामले में विवेचना जारी है। वेक्युम टेंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 (कीमत लगभग ₹30 लाख) अंग्रेजी बीयर TUBORG की 415 पेटियाँ (4980 लीटर) कुल कीमत ₹14,44,200/ है।