
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सोमवार शाम महू-नीमच मार्ग पुलिस थाने के सामने सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर घायल हो गया। शाम 5.30 बजे करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक नकेड़िया (सीतामऊ) निवासी राजेन्द्रसिंह राजपूत (36) घायल हो गया। सूचना पर टोल प्लाजा पैरामेडीकल टीम मौके पहंुची। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया गया।
——-