मन्दसौर (नरेंद्र राठौर)। अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव गुदियाना में मंगलवार रात पुलिस ने एक रिहायशी मकान से 87 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। कार्रवाई 14 जुलाई 2025 की रात करीब 8 बजे की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गुदियाना में एक व्यक्ति अपने घर में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखे है। सूचना के बाद आबकारी विभाग ने दबिश दी। आरोपी नैनसिंह पिता ओकारलाल गुर्जर, उम्र 36 वर्ष को मौके से पकड़ा गया। उसके घर से कुल 23 पेटी शराब मिली। इनमें पावर बीयर के 336 नग यानी 14 पेटी, ऑफिसर च्वाइस के 96 क्वार्टर यानी 2 पेटी, देसी मदिरा प्लेन के 200 नग यानी 4 पेटी और देसी मदिरा मसाला के 150 नग यानी 3 पेटी शामिल हैं। कुल मात्रा 249 लीटर रही। बाजार मूल्य करीब 87 हजार रुपये आंका गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कर्मेन्द्र सांवले के नेतृत्व में आरक्षक केशव मेड़तवाल, सिद्धार्थ गुप्ता और अंकित निनामा शामिल रहे। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में शराब माफियाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है