
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। आंगनवाडी कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज किया। खूंटी निवासी पुष्पाबाई बैरागी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि छुट्टी होने से घर पर थी, इसी दौरान नीतेश पिता मानसिंह बांछड़ा, अर्जुन पिता सज्जनसिंह बांछड़ा, कमल पिता बाबूलाल बांछड़ा, आकाश पिता मानसिंह बांछड़ा बोले कि आंगनवाड़ी क्यों नही खोली। मैंने हड़ताल पर होने की बात कही तो चारों ने मिलकर मारपीट की। जिससे हाथ पर चोंट आई। बीच-बचाव करने आए मेरे बेटे दीपक को भी पीटा। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
—–