
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला से मारपीट के मामले दो आरोपियों पर केस दर्ज किया। जीरन, हाल मुकाम नाहरगढ निवासी श्यामूबाई पति स्व. कन्हैयालाल राठौर ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि जमीन विवाद को लेकर मुन्नव्वर खां व मुजफ्फर खां ने गाली-गलौज की व मारपीट की व लकड़ी से मारी, जिससे पीठ, कुल्ले व हाथ पर चोंट आई। बीच-बचाव करने आई मेरी भाभी सुमित्रा से भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
—–