
पिपलिया स्टेशन। सिंदपन रेलवे फाटक के पास शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका है कि युवक रात में किसी ट्रेन से गिरा होगा। शव पटरियों के किनारे पड़ा था। गेटमेन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मुलतानपुरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय मौके पर पहुंचे। सूचना सुबह करीब 8 बजे मिली। युवक की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली।लेकिन पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।