
निम्बाहेड़ा। कस्बे से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी रवि कुमार थोरी को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की हीरो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि डाक बंगला रोड निवासी शांतिलाल पुत्र ग्यारसीलाल तेली की बाइक 18 मार्च 2024 को फाटक वाले पेट्रोल पंप के सामने दुकान के बाहर से चोरी हो गई थी। इस पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार को सौंपी गई। डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, रणजीत, सुरेश कुमार और सुमित कुमार ने सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के रातडिया निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार थोरी पुत्र रामचंद्र थोरी को डिटेन किया। पूछताछ में रवि ने बाइक चोरी की वारदात कबूल की। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में अरनोद थाने के हेड कांस्टेबल प्रभुराम का भी सहयोग रहा।