
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ग्राम काचरिया चंद्रावत निवासी एवं मंसुरी समाज के वयोवृद्ध वरिष्ठ नजीर मोहम्मद का 110 वर्ष की आयु मंे गुरुवार को इंतकाल हो गया है। जिन्हें 13 जून को सुबह 9 बजे काचरिया कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक जाएगा। नजीर मो., हुसेन, रहीस, शरीफ के पिता और पिपलियामंडी अन्जुम कमेटी के सदर एवं पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष एम सय्यद मंसूरी, सिराज मंसूरी (शिक्षक) के नाना थे। उनके निधन से समाज में शोक व्याप्त है।