
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। किराना सामान लेने गए ग्राहक के साथ दुकानदार पिता-पुत्र ने मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज किया। पामाखेड़ा निवासी गणेश पिता भारत भाटी ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि रात्रि 9 बजे गांव में भारतसिंह की दुकान पर किराने का सामान लेने गया। वहां पिता की ओर रुपए बकाया होने पर भारतसिंह के बेटे बंटू ने गाली-गलौज की। बाद में पिता-पुत्र ने मिलकर मारपीट शुरु कर दी। पुलिस ने पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया।
—–